Search
Close this search box.

Video: ‘गिरावट की कोई हद नहीं है..उन्हें सद्बुद्धि आए’, मिमिक्री पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़

सभापति जगदीप धनखड़  - India TV Hindi

Image Source : ANI
सभापति जगदीप धनखड़

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मिमिक्री करने पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाने की भी निंदा की है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति की नकल करने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर जगदीप धनखड़ ने कहा, “गिरावट की कोई हद नहीं है। मैं यही कहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि आए।

इससे पहले संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया जिस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के ‘मकर द्वार’ पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की नकल की।

राहुल गांधी ने बनाया वीडियो

मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह मोबाइल फोन से बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते देखे गए। सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में इसका उल्लेख किया और इसे अस्वीकार्य करार देते हुए गहरी आपत्ति जतायी। धनखड़ ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा।

बता दें कि लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी और सुप्रिया सुले सहित 49 और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की अवमानना के मामले में अब तक कुल 95 लोकसभा सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है। इससे पहले गत सप्ताह बृहस्पतिवार को 13 सदस्यों को और सोमवार को 33 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। 

Latest India News

Source link

JTV News Bharat
Author: JTV News Bharat

Leave a Comment

Read More